बिहार कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Bihar krishi vishwavidyalaya vacancy : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने का सोच रहे लोगों के लिए ये खबर अच्छी साबित हो सकती है। क्योंकि बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर तय की गई है।
बता दें कि इस भर्ती अभियान के लिए सहायक नियंत्रक, सहायक रजिस्ट्रार, लैब अटेंडेंट, वनपाल, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, निजी सहायक, आशुलिपिक, कार्यालय अधीक्षक, निम्न श्रेणी लिपिक, तकनीकी सहायक, फार्म प्रबंधक जैसे कुल 82 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें भर्ती के लिए आपको इन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ेगा।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक को कम से कम किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस देना होगी। जबकि महिलाओं और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस देना है।
यहां भेजे आवेदन
भरे हुए आवेदन पत्र प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति) कार्यालय, भर्ती शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, पीएम सबौर के पते पर भेज दें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल साइट bausabour.ac.in की मदद ले सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को रिटन एग्जाम देना होगा साथ ही स्किल टेस्ट/कंप्यूटर प्रोफिशियंसी टेस्ट के अलावा फिजिकल प्रोफिशियंसी टेस्ट में पास होगा।