इस दिन राघव चड्ढा की दुल्हन बनेंगी परिणीति चोपड़ा, राजस्थान में बजेगी शहनाई
बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्दी ही शादी करने वाले हैं। इन दोनों सितारों ने इसी साल ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ सगाई की थी। अब बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 25 सितंबर को होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक बड़ी शादी होगी। परिणीति की टीम ने शादी की तैयारियों को लेकर काम करना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस अपनी शादी की एक भी डिटेल किसी के साथ शेयर नहीं कर रही हैं। हर चीज को उन्होंने सीक्रेट रखा है। शादी की सभी रस्में परिणीति और राघव के परिवारों के बीच होंगी।
राजस्थान में होगी परिणीति-राघव की शादी –
बताया जा रहा है कि शादी राजस्थान में होगी। इसके बाद गुरुग्राम में रिसेप्शन रखा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति से संपर्क किया गया तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

