बीच सड़क पर पत्नी और उसके भाइयों पर चलायी गोलियां, आरोपी पति फरार

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से दिल दहले देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पति पत्नी के बीच हुए लम्बे विवाद के बाद पति ने अपने ही पत्नी और सालों पर गोली चलायी और उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। घटना बागचीनी इलाके की बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है ।

 

गोली लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच लंब सय से विवाद चल रहा था। जिसके बाद पत्नी अपने भाई-भाई के साथ मायके जा रही थी। इस दौरान गुस्साए पति ने तीनों के उपर दनादन फायरिंग कर दी। जिसके चलते तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने के बाद रहवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिलहाल इस मामले में आरोपी फरार है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews