Wed. Dec 31st, 2025

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले फिल्म स्टार रजनीकांत, CM योगी को ‘जेलर’ दिखाने को इच्छुक

उत्तर प्रदेश: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत यूपी के दौरे पर हैं। इस दौरान आज उन्होंने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। साथ ही अभिनेता रजनीकांत अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म ‘जेलर’ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिखाने को इच्छुक हैं। तीन दिन की यूपी यात्रा पर शुक्रवार शाम लखनऊ पहुंचे सुपर स्टार रजनीकांत ने मीडिया से कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ ही अपनी फिल्म जेलर देखेंगे।

बताया जा रहा है कि रविवार को रजनीकांत अयोध्या जा सकते हैं। यहां वह भगवानम राम सहित प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे। साथ ही वे सीएम योगी से मुलाकात भी करेंगे।

About The Author