IRE Vs IND 1st T20 : जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी, टीम इंडिया ने दर्ज कराई पहली जीत

IRE Vs IND 1st T20: भारत ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में जीत से शुरुआत कर दी है। टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में DLF नियम के तहत दो रन से जीत हासिल किया। मैच में सभी नजरें इस सीरीज के कप्तान जसप्रीत बुमराह पर थी।
18 अगस्त (शुक्रवार) को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए 140 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम ने जब 6.5 ओवरों में दो विकेट पर 47 रन बनाए, तभी बारिश शुरू हो गई। इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया और भारत को डकवर्थ एंड लुईस (DLS) नियम के तहत दो रन से जीत मिल गई। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त (रविवार) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
कप्तान जसप्रित बुमराह ने की वापसी
स्ट्रेस फ्रैक्चर की पीठ की सर्जरी के बाद बुमराह ने 11 महीनों बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की है। इस दौरान बुमराह के गेंदबाजी एक्शन में कोई बदलाव नहीं दिखा। ना ही गेंदबाजी करते हुए वो किसी भी तरह की असुविधा में दिखे। बुमराह की पहली गेंद पर चौका पड़ा। दूसरी गेंद 129 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की रही। फिर बुमराह ने शानदार अंदाज में मैदान पर वापसी करते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए। बुमराह ऐसे चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिन्होंने किसी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए हों। बुमराह से पहले रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या ही ऐसी उपलब्धि हासिल कर पाए थे।
चौथे ओवर की समाप्ति के बाद बुमराह ने टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को गेंद सौंपी। कृष्णा की गेंदबाज़ी में तिलक वर्मा ने टेक्टर का आसान कैच लपकर पकड़ा और हैरी टेक्टर को पवेलियन भेजा। फिर स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग को आउट किया। पावरप्ले में आयरलैंड के चार विकेट 27 रन पर गिर गए थे।
पावरप्ले के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जॉर्ज डॉकरेल को कवर पर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों लपकवाया। डॉकरेल के आउट होने के समय आयरलैंड का स्कोर 6.3 ओवरों में पांच विकेट पर 31 रन था। कर्टिस कैम्फर ने आते ही रिवर्स स्वीप के जरिए चौका लगाया, जबकि मार्क अडायर ने दो चौके लगाकर आयरलैंड को 50 रनों के पार पहुंचा दिया।
बिश्नोई ने अडायर को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को छठी सफलता दिलाई। 59 रन पर छठा विकेट गिरने के बाद भारतीय फैन्स को उम्मीद थी कि आयरलैंड की पारी जल्द समाप्त हो जाएगी। कर्टिस कैम्फर और बैरी मैकार्थी के इरादे कुछ और ही थे, सातवें विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप करके आयरलैंड को सात विकेट पर 139 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।