Thu. Jul 3rd, 2025

Rahul Gandhi ने सब्जी वाले को परोसा खाना, कहा- मुझे Sir मत कहो

Rahul Gandhi ने शुक्रवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। ( Rahul Gandhi )इसमें वे दिल्ली की आजादपुर मंडी के एक सब्जीवाले, उसकी पत्नी और बेटी से अपने घर पर बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। ये सब्जीवाला जब उन्हें सर कहता है तो राहुल कहते हैं मेरा नाम राहुल है मुझे सर मत कहो। राहुल उन्हें खाना भी परोसते हैं। राहुल ने वीडियो के साथ लिखा है- रामेश्वर जी उस भारत की आवाज हैं जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर हैं। उस भारत की आवाज सुनना और संघर्षों का मुकाबला करने में साथ निभाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

राहुल गांधी ने 9 मिनट 5 सेकेंड का पूरा वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा है- रामेश्वर जी के आंसू और मुस्कुराहट में भारत की आवाज गूंजती है। इसके आगे लिखा है- भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से ही लोगों की बातें सुन रहा हूं, उनके दुख-दर्द पहचान रहा हूं। अनायास एक दिन रामेश्वर जी का एक वीडियो सामने आया- एक आम इंसान, एक खुद्दार और ईमानदार भारतीय जो मेहनत से अपने परिवार का पालन करना चाहता है, मगर उनकी आंखें भरी हुईं, मजबूरी के आंसुओं से।

करें तो करें क्या- एक तरफ बेरोजगारी का गहरा कुआं, तो दूसरी ओर महंगाई की खाई। इत्तेफाक से रामेश्वर जी ने मिलने की इच्छा जताई, जिसके लिए मैं खुद इच्छुक था। सादर और सपरिवार उन्हें घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया।

रामेश्वर का वीडियो वायरल हुआ था
दरअसल मंडी से बेचने के लिए सब्जी ना खरीद पाने के कारण रामेश्वर के आंसू निकल आए थे। इसका वीडियो वायरल हुआ था। संसद में कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने रामेश्वर के उस वायरल वीडियो की चर्चा करते हुए देश में महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए थे। इस दौरान कांग्रेस ने मोदी सरकार को इस वीडियो के बहाने घेरने की कोशिश की थी।

सब्जी बेचने वाले रामेश्वर का वीडियो राहुल गांधी ने भी शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद सुबह सब्जी विक्रेताओं का हाल जानने के लिए आजादपुर सब्जी मंडी पहुंच गए थे। उन्होंने रामेश्वर को ढूंढा लेकिन वे उस दिन नहीं मिल पाए। रामेश्वर ने राहुल गांधी से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की थी। बाद में राहुल ने उन्हें परिवार के साथ अपने घर बुलाया।

14 अगस्त को हुई मुलाकात
राहुल और रामेश्वर की यह मुलाकात 14 अगस्त को हुई थी। राहुल गांधी ना सिर्फ सब्जी बेचने वाले रामेश्वर से मिले बल्कि साथ बैठकर खाना भी खाया। दोनों की साथ बैठकर खाना खाते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं। वीडियो में राहुल से मुलाकात से पहले, रामेश्वर कहते हैं कि यह ‘भरत मिलाप’ या ‘सुदामा का कृष्ण से मिलना’ था। वे भाग्यशाली थे कि उन्हें यह अवसर मिला। वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ राहुल के बुलावे पर उनसे मिलने पहुंचे थे।

 

About The Author