लालू यादव की जमानत रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, 25 अगस्त को होगी सुनवाई

Lalu Yadav : चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव फिर से जेल जा सकते हैं। CBI ने उनकी जमानत के खिलाफ सर्वोच्च अदालत में अर्जी दाखिल की है, जिसे मंजूर भी कर लिया गया है। 25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करेगी। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने अपनी याचिका में झारखंड HC के फैसले को चुनौती देते हुए लालू यादव की जमानत रद्द करने की मांग की है। अगर शीर्ष अदालत CBI द्वारा दाखिल याचिका के पक्ष में निर्णय देती है तो आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव को फिर जेल जाना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य संबंधी समस्यायों को लेकर मिली थी जमानत
चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू काफी लंबे समय से जेल में थे। बाद में जब उनकी तबियत ख़राब रहने लगी तो झारखंड उच्च न्यायालय ने 22 अप्रैल 2022 को लालू यादव को चारा घोटाला मामले में जमानत दे दी। लालू अभी भी खराब स्वास्थ्य के कारण बेल पर बाहर हैं। CBI ने झारखंड उच्च न्यायालय के इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये से अधिक के गबन से जुड़े पांचवें चारा घोटाले के मामले में रांची की एक विशेष CBI अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही उनपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews