Wed. Jul 2nd, 2025

PVTG छात्रों को सरकार की बड़ी सौगत, CM सोरेन ने किया निशुल्क आवासीय कोचिंग योजना का शुभारंभ

झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली झारखंड सरकार लगातार जनहित के लिए लाभदायक योजनाएं ला रही है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा अत्यंत संवेदनशील आदिवासी समुदाय के युवाओं के नियोजन हेतु निशुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर CM सोरेन ने कहा कि राज्य की कुल 32 जनजातियों में से झारखंड की आठ जनजातियां विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PVTG) में सूचीबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह, यानी पीवीटीजी विलुप्त होने की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में उनकी रक्षा करना और रोजगार के अवसर प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “यह देश में अपनी तरह की पहली पहल है जहां पीवीटीजी के उत्थान के लिए ऐसी योजना शुरू की गई है।”

असुर, मालफरिया, सौर्य पहाड़िया, बिरजिया, कोरबा, बिरहोर और सबर सहित आठ जनजातियों के 400 से अधिक छात्रों ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन किया था। मुफ्त कोचिंग के लिए 156 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

About The Author