उड़ान भरने से पहले पायलट की मौत, बोर्डिंग गेट पर तबीयत बिगड़ने से हुए थे बेहोश

इंडिगो एयरलाइन हमेशा सुर्खियों में ही रहता था। गुरूवार को इंडिगो एयरलाइन के लिए एक भीड़ दुर्भाग्यपूर्ण घटना निकल कर सामने आई है। जिसमें नागपुर से पुणे के लिए उड़ान भरने वाला इंडिगो का एक पायलट बोर्डिंग गेट पर ही बेहोश हो गया।
इस दुखद घटना के बाद, इंडिगो ने एक प्रेस बयान में कहा कि पायलट के बेहोश होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। इंडिगो ने आगे कहा, “हम आज नागपुर में अपने एक पायलट के निधन पर दुखी हैं। नागपुर हवाई अड्डे पर उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया। इंडिगो ने कहा, हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।
ड्यूटी से पहले 27 घंटे तक किया था आराम
हालांकि अभी मृत पायलट का नाम और उसके बारे में अन्य जानकारी ज्ञात नहीं हो पाई है। पायलट के रोस्टर के मुताबिक आज ड्यूटी पर आने से पहले उन्होंने कई सेक्टरों का संचालन किया और 27 घंटे का आराम भी किया.
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, “उक्त पायलट ने कल दो सेक्टरों त्रिवेन्द्रम-पुणे-नागपुर में परिचालन किया, जो सुबह जल्दी (लगभग 3 बजे से 7 बजे के बीच) था। उसके बाद 27 घंटे का आराम था और आज दोपहर 1 बजे प्रस्थान के साथ 04 सेक्टरों के लिए निर्धारित किया गया था। नागपुर से प्रस्थान था यह उनका पहला सेक्टर होगा।”
LATAM एयरलाइंस के पायलट की भी हुई मौत
हाल ही में मंगलवार को मियामी से 271 यात्रियों को चिली ले जा रही थी। इसी दौरान एयरलाइन के पायलट की बाथरूम में गिरकर मौत हो गई, जो कि काफी आश्चर्यजनक था। इस घटना के तुरंत बाद ही मंगलवार को रात में ही पनामा में विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। हालांकि तब तक पायलट की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक इस पायलट की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के वजह से हुई थी।
मरने वाले पायलट की पहचान कैप्टन इवान अंडॉर के तौर पर की गई है, जो LATAM एयरलाइंस के विमान के उड़ान भरने से तीन घंटे पहले अस्वस्थ्य महसूस कर रहा था। जानकारी के मुताबिक ये ही बताया जा रहा है की क्रू मेंबर ने इमरजेंसी उपचार देने की भी कोशिश की लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हो सका और पायलट की मृत्यु हो गई।