Mon. Jul 14th, 2025

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव मामले में RPF ने की कार्रवाई, 6 नाबालिकों को पकड़ा

बिलासपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर लगातार पथराव के मामले सामने आते रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से भी एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमे वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रैन पर 6 नाबालिकों द्वारा पथराव किया गया है। यह बताया जा रहा है की सभी नाबालिक टेकारी गांव के पास वन्दे भारत में पथराव करते दिखे थे।

इस मामले की जांच के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस के सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर पाया कि नाबालिकों के द्वारा पत्थरबाज़ी की घटना को अंजाम दिया गया है। नाबालिकों ने वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच नंबर C4 और C7 के सीट नंबर 28 ,29 एवं सीट नंबर 38,39 के पास खिड़की पर पथराव किया। इस मामले को लेकर पोस्ट प्रभारी भाटापारा के आदेशानुसार आरोपियों के खिलाफ धारा 153 रेल के तहत अपराध दर्ज किया गया है। 13 अगस्त को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रायपुर द्वारा सुचना मिलने पर, RPF ने कार्रवाई करते हुए 6 नाबालिग बच्चों को अभिरक्षा में लिया है

उप निरीक्षक डी के शास्त्री ने टेकारी गांव के नयापारा बस्ती से 6 नाबालिकों को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ‘वे सभी ट्रैन का आवाज सुनकर रेल लाइन के किनारे पर खड़े हो गए और फिर गुजरती ट्रैन पर पथराव करना शुरू किया’।

आरपीएफ ने सभी नाबालिक को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय रायपुर में पेश किया है।

About The Author