मास्को से ढाका जा रही यात्री विमान के पायलट को आया हार्ट अटैक, नागपुर हवाई अड्डे पर किया गया आपात लैंडिंग

नागपुर। नागपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान की आपात लैंडिंग करनी पड़ी है। मास्को से ढाका जा रहा विमान जब रायपुर के ऊपर से गुजर रहा था तभी पायलट को बेचैनी महसूस हुई और उसको दिल का दौरा पड़ गया। को-पायलट ने तुरंत कोलकाता एटीसी से संपर्क किया और पायलट की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। इसके बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर उतरने का निर्देश दिया गया। को-पायलट ने विमान को सुरक्षित नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया, विमान पर सभी यात्री भी सुरक्षित हैं। इसके बाद विमान के पायलट को अस्पताल लाया गया। को-पायलट और एटीसी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। अगर को-पायलट ने सही समय पर जानकारी नहीं दी होती और कोलकाता एटीसी ने विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत नहीं दी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
उन्होंने बताया कि कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम अपराह्न करीब 12 बजे हवाई अड्डे के सुरक्षा क्षेत्र में बेहोश हो गए। मनोज को केआईएमएस-किंग्सवे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया पायलट की मृत्यु हृदयघात के कारण हुई।
अस्पताल के प्रवक्ता एजाज शमी ने कहा कि आपातकालीन टीम ने मनोज का उपचार करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आज नागपुर में अपने एक पायलट के निधन पर दुखी हैं। नागपुर हवाई अड्डे पर उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।’’