चाचा-भतीजे में फिर से होगा मुकाबला, भूपेश बघेल को टक्कर देंगे विजय बघेल

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ में 21 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुकाबला दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के साथ देखने को मिलेगा।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा सीट से विधायक हैं। इसी सीट से बीजेपी ने सीएम बघेल के भतीजे और दुर्ग से मौजूदा पार्टी सांसद विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है।
पहले भी दो बार दोनों का आमना-सामना विधासभा चुनावों में हो चुका है जिसमें एक-एक बार दोनों को जीत मिली। विजय बघेल 2000 तक कांग्रेस में ही थे, बाद में बीजेपी में आ गए थे। 2008 में उन्होंने पाटन से भूपेश बघेल को 6.37 फीसदी मतों से हराया था। 2013 के चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को थोड़े ज्यादा अंतर से हरा दिया था। इस साल होने वाले चुनाव में किसका पलड़ा भरी होगा? ये देखने लायक रहेगा।