सोशल मीडिया में बीजेपी महिला विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें हुई वायरल, जाने कहाँ क्या है पूरा मामला

बिहार। नरकटियागंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया में भाजपा महिला विधायक रश्मि वर्मा की प्राईवेट फोटो वायरल हो रही है। इन फोटो को लेकर राजनितिक गलियारों में हड़कम मची हुई है। लोगों में तरह तरह की बातें शुरू हो चुकी है। फोटो में चंपारण जिले के नरकटियागंज से महिला भाजपा विधायक रश्मि वर्मा किसी पुरुष के साथ दिखाईं दे रहीं हैं।
कथित तस्वीरों में वह अपने पुराने सहयोगी संजय सारंगीपुर के साथ नजर आ रही थीं। रश्मि वर्मा ने दावा किया कि उन्हें बदनाम करने के लिए तस्वीरें फोटोशॉप बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस संबंध में साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएंगी। वर्मा ने कहा कि सारंगीपुर उनका सहयोगी था, लेकिन पिछले दो साल से विवाद के बाद वे अलग हो गए थे।
रश्मि वर्मा का विवादों से रहा है पुराना नाता
भाजपा की विधायक रश्मि वर्मा का नाम दिसंबर 2020 में चर्चा में आया था, तब उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिली थी। उन्होंने थाने में शिकायत की थी कि उनसे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है। इसी तरह का मामला साल 2015 में चुनाव के दौरान ही सामने आया था। उन्होंने धमकी भरा खत मिलने की शिकायत पुलिस से की थी। पत्र में लिखा था तुम्हारे चुनाव लड़ने और नॉमिनेशन करने से हम लोगों के लक्ष्य में बाधा पहुंच रही है।
संजय सारंगपुरी और रश्मि वर्मा का विवाद
संजय सारंगपुरी ने 1 जुलाई 2023 को भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के खिलाफ मोतिहारी नगर थाने में FIR दर्ज कराई थी। उन्होंने विधायक पर जमीन के बदले पैसा लेकर ठगी करने का आरोप लगाया था। पुलिस को दिए आवेदन में संजय ने कहा था कि रश्मि वर्मा ने मुझे सिनेमा कैंपस में बेचने के लिए जमीन दिखाई थी। इसमें एक कट्ठा जमीन देने का सौदा 12 लाख में तय किया गया था। इसके एवज में 17 जुलाई 2021 को 10 लाख नकदी मोतिहारी सर्किट हाउस में मैंने दिया था। इस राशि का एग्रीमेंट विधायक ने अपने लेटर पैड पर किया था। जब जमीन रजिस्ट्री करने के लिए मैंने कहा तो वह इनकार कर गईं।