Kulgam Encounter : कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर

Kulgam Encounter : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले (Kulgam District) में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ (Security forces encounter with terrorists) होने की खबर सामने आई है। मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों (Jammu and Kashmir Police and Security Forces) ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। वहीं, पुलिस का एक जवान घायल हो गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के हुवरा गांव में मुठभेड़ हुई है। यहां आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी।

स्थानीय आतंकी को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मौके पर सुरक्षाबलों के साथ घेराबंदी की गई। मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान घायल हो गया। बाद में एक स्थानीय आतंकी को मार गिराया गया। इस आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है। उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। आस-पास तलाश जारी है।

2 जून को राजौरी में हुई थी मुठभेड़
इस माह की शुरुआत में 2 जून को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था। मुठभेड़ की ये घटना राजौरी के दस्सल फॉरेस्ट एरिया के दस्सल गुजरां में हुई थी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews