सवा लाख लीटर पानी व 6000 लीटर दूध से होगा महाभिषेक

छत्तीसगढ़। सावन का पावन महीना चल रहा है और 31 अगस्त अगस्त 2023 को समाप्त होगा। सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस बीच प्रदेश के राजनांदगांव में शिव भक्तों ने शहर के पाताल भैरवी मंदिर परिसर में भव्य आयोजन किया है। नगरवासी 20 फिट ऊंचा जल पात्र से 120 फीट ऊँचे शिवलिंग का सवा लाख लीटर पानी व 6000 लीटर दूध से महाभिषेक करेंगे। इस महाभिषेक को देखने पुरे जिले के लोगों का भीड़ इकठ्ठा होगी ।
क्या है धार्मिक मान्यता
धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय होता है। कहा जाता है कि इस माह में शिव आराधना करने से सभी मनोकामनाएं जल्दी पूरी हो जाती हैं। सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। लेकिन इस बार सावन सोमवार विशेष रहा। शिव भक्तों के लिए ये महीना बेहद खास है।
सावन में शिव जी के साथ उनके पूरे परिवार की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। इस पावन महीने में भगवान शिव अपने परिवार समेत पृथ्वी पर आते हैं। सावन सोमवार पर शिव जी, मंगला गौरी व्रत में देवी पार्वती और सावन विनायक चतुर्थी गणपति को समर्पित हैं साथ ही स्कंद षष्ठी के दिन शिव के पुत्र कार्तिकेय की पूजा की जाती है।