आधा दर्जन राजकीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश तिथि फिर बढ़ेगी… !

रायपुर। राज्य के आधा दर्जन राजकीय विश्वविद्यालयों में सत्र 23-24 हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि निकल गई है। पर 84 हजार से अधिक सीटें खाली रह गई है। जिन्हें देखते हुए प्रवेश की तिथि में इजाफा की मांग उठने लगी हैं।
गौरतलब है कि तमाम राजकीय विश्वविद्यालयों में इस बार भी ऑनलाइन प्रवेश सिस्टम रखा गया था। परंतु पहली सूची से लेकर चौथी सूची जारी होने के बावजूद कालेजों में 84 हजार से अधिक सीटें भरी नहीं जा पाई हैं। उधर बिना अनुदान प्राप्त महाविद्यालय के बैनर तले वाले संगठन ने प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि तमाम आधा दर्शन राजकीय विश्वविद्यालयों से संबद्ध निजी महाविद्यालयों का निरीक्षण विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य करें। जहां ऑनलाइन के चलते शीर्षस्थ मेरीटोरियल्स स्टूडेंट प्रवेश नहीं चाहते। वजह पर्याप्त टीजर न होना दूसरा जो है वे न्यूनतम पात्रता भी नहीं रखते। तीसरा अधिक परीक्षा खैर प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालयों में क्रमशः हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में सर्वाधिक 18 हजार, रविशंकर विश्वविद्यालय में 13 हजार, अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर17 हजार, बस्तर विश्वविद्यालय में 8774, सरगुजा विश्वविद्यालय में 12427 एवं रायगढ़ विश्वविद्यालय में 15 हजार से अधिक सीटें खाली हैं। कुल जमा 84 हजार सीटें खाली हैं।
स्नातक-स्नातकोत्तर दोनों, पाठ्यक्रमों में सीटें खाली है। अंदाज लगाया जा रहा है कि पिछले सत्र 22-23 की तरह इस बार फिर प्रवेश तिथि बढ़ेगी जो 31 अगस्त तक कायम रहेगी।
शिक्षाविदों का कहना है कि जब ऐसे ही प्रवेश देना था तो ऑनलाइन प्रवेश व्यवस्था रखना ही नहीं था। समय,धन, स्वास्थ्य (मौसमी रोग) फैल रहा है