महिला मंत्री पर बाइक सवार बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बोलबाला पूरे प्रदेश भर में है। देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने और प्रदेश में गुंडागर्दी को ख़त्म करने का दावा करने वाले सीएम के प्रदेश में गुंडों के हौसले बुलंद है। प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर काफिके में घुस कर बाईक सवार गुंडों ने जानलेवा हमला कर फरार हो गए। मामले में मंत्री गौतम की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला 14 अगस्त का है, जब मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के पीएसओ प्रवीन कुमार यादव के साथ दोपहर में दो बजे सदर कोतवाली के सोनूघाट से कुशीनगर जा रही थीं। गाड़ी में उनके अलावा ड्राइवर, पीएसओ और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। कोतवाली थाना क्षेत्र के परसिया भडारी गांव के पास अचानक काफिले के बीच में दो बाइक सवार युवक आ गए।
उन्होंने मंत्री के बैठने की जगह की ओर लोहे के किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। उनके हमले में गाड़ी का शीशा टूट गया। इस दौरान गाड़ी बड़ी मुश्किल से पलटने से बची। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के जरिए युवकों की पहचान की गई तो पता चला कि उनमें से एक हमलावर रमन सिंह निवासी परसिया भंडारी है। आरोप है कि राज्य मंत्री को जान से मारने के मकसद से वह आया था। पुलिस ने रमन सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी ग्राम परसिया भंडारी और एक अज्ञात के खिलाफ धारा 307, 352, 427, 504 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।