झारखंड में नक्सली हमला, मुठभेड़ में दो जवान शहीद, चार दिन में दूसरा कायराना वार
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/08/naskal.jpg)
झारखंड। पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जिसमें दो जवानों शहीद हो गए। नक्सलियों ने स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले वाली शाम को घटना को अंजाम दिया। यह घटना जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र में हुई, जहां नक्सलियों ने झारखंड जगुआर फोर्स के जवानों पर हमला कर दिया नक्सलियों के इस हमले में अमित तिवारी और गौतम कुमार नाम के दो जवान शहीद हो गए।
मिसिर बेसरा के दस्ते ने दिया घटना को अंजाम
पश्चिमी सिंहभूम के डीआईजी अजय लिंडा और एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा के दस्ते ने घटना को अंजाम है. सूत्रों के मुताबिक, बीते 2 दिन पहले सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ था. जवानों ने विस्फोटक सहित भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किए गए थे. इसके बाद नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बनाई थी। इसी इसी योजना के तहत नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है.
यह मुठभेड़ सोमवार की देर शाम करीब 7:00 बजे टोंटो थाना अंतर्गत तुमबाहाका और सरजमबुरू के रास्ते में होने की बात कही जा रही है। शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार तुम्बाहाका और सरजमबुरू जंगल के रास्ते में 1 करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर दस्ते के साथ हुई इस मुठभेड़ में नक्सलियों से लोहा ले रहे थे। गौतम 2012 बैच के अधिकारी थे।