Independence day 2023 : एमपी में आजादी का जश्न, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लहाराया तिरंगा

Independence day 2023 : 77 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है, राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा तिरंगा लहराने के साथ ही परेड की सलामी हुई और अब सीएम शिवराज सिंह चौहान का भाषण चल रहा है, सीएम शिवराज सिंह चौहान देश की आजादी में के किस्से सुना रहे हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण कर दिया है। इसी के साथ अन्य जिलों में भी ध्वजारोहण किया जा रहा है।
अलसुबह से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे हाथ में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल की और बढ़ते नजर आए, वहीं सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के साथ ही लोगों ने घर-घर तिरंगा फहराकर आजादी के जश्न की शुरुआत की, आज देशभर में सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
सीएम के भाषण की प्रमुख बातें
-मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनाई जाएगी।
-जिसके पास जमीन नहीं उसे दिए जाएंगे पट्टे।
-लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली बहना योजना बताई।
-मेडिकल और इंजीनियरिंग की फीस भी माता-पिता नहीं सरकार भरेगी।
-बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक की पूरी व्यवस्था।
-बेटियों के जन्म से लेकर शादी के बाद तक की पूरी व्यवस्था।
-आज बेटिया नगर, गांव और शहर की सरकार चला रही है।
-30 प्रतिशत भर्ती पुलिस विभाग में भी बेटियों की कर रहे हैं।
-50 प्रतिशत भर्तियां शिक्षकों की नौकरी में भी बेटियों की करेंगे।
-किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर पैसा दे रहे हैं।
-खेती को लाभ का धंधा बनाया है, उत्पादन बढ़ाने के लिए सिंचाई का रकबा बढ़ाया।
-धान, गेहूं और मूंग आदि समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं।
-किसानों को फसल की उचित कीमत देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
-प्राकृतिक आपदा में ३० हजार रुपए प्रति हेक्टेयर दे रहे हैं।
-फसलों का हम बीमा करवा रहे हैं।
-६ हजार करोड़ से ज्यादा के खाते में दी फसल बीमा की राशि।
-२ लाख ७० हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डालने का काम किया।
राजधानी भोपाल में कुछ ही देर में सीएम शिवराज सिंह चौहान तिरंगा लहराएंगे, इसी के साथ लाल परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी और विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आज प्रदेश के सभी 53 जिलों में धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया जा रहा है।मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत हो गई है। प्रदेश की सरकारी इमारतों में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है, कई आयोजन हो रहे हैं। मध्यप्रदेश का मुख्य आयोजन राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर हो रहा है। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे। इस बार मध्यप्रदेश का 53वां जिला मऊगंज भी अस्तित्व में आ गया है। इस जिले के मुख्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वजारोहण करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में भी झंडा वंदन और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। सभी जिलों में सभी मंत्री अपने-अपने गृह जिले में ध्वजारोहण कर रहे हैं। बाकी जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण कर रहे हैं।