Fri. Jul 4th, 2025

सलामी लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष बेहोश होकर गिरे, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला

मध्यप्रदेश। आज पुरे भारत वर्ष में आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर देशभर में नेताओं ने तिरंगा फहराया। इसी कड़ी में मऊगंज पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण किया। जनता को संबोधित करने पहुंचे गौतम की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभालते हुए कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया।

मध्यप्रदेश का नवीन जिला मऊगंज बना जहां पर मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वजारोहण करने के लिए सीएम राइस स्कूल के ग्राउंड में पहुंचे हुए थे। यहां ध्वजारोहण करने के बाद मंच पर सलामी लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष बेहोश हो गए। जिसके बाद उनके सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों के द्वारा पकड़ कुर्सी पर बैठाया गया। लेकिन देखने वाली बात यह थी कि मंच के पास से ऐसी स्थिति में भी मेडिकल की टीम नदारत दिखाई। जहां पर उनके ही सुरक्षा कर्मियों के द्वारा ग्लूकोज की बोतल पिलाई गई और साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को मंच से वापस नीचे लाकर बिठाया गया। यहां डॉक्टर का इंतजाम कर बीपी के साथ अन्य चिकित्सी सलाद डॉक्टर द्वारा ली गई एवं कुछ देर बाद कार्यक्रम की समाप्ति के पहले उन्हें रीवा ले जाया गया।

About The Author