Wed. Jul 2nd, 2025

ट्रक ने खड़े बस को मारी जोरदार टक्कर, दो यात्री की मौत, कई घायल

मध्यप्रदेश: मऊगंज में आज सुबह उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक बस को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही बस पलट गई। बस यात्रियों से भरी हुई थी, जिसके पलट जाने से दो की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं जिनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के खटखरी बाजार की है। जहां दर्शनार्थियों से भरी बस शहडोल जिले के ब्यौहारी से निकली थी, सोमवार की सुबह करीब 4:00 बजे मऊगंज के खटखरी बाजार पहुंचते ही बस का टायर अचानक से पंचर हो गया। बस ड्राइवर ने बस को वहीं, बीच में बने डिवाइडर के बगल में खड़ा किया। इस दौरान बस चालक बस का टायर बदल ही रहा था कि पीछे से आ रहीं एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई और उसमें सवार सभी यात्री बुरी तरह दब गए। एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकालकर तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान एक अन्य यात्रियों की मौत हो गई।

श्रद्धालुओं से भरी बस के पलट जाने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार संजय गांधी अस्पताल रीवा में जारी है। वहीं अन्य लोगों का उपचार हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। बताया जा रहा है कि सभी यात्री बनारस जा रहे थे इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया हालांकि पुलिस के द्वारा सभी यात्रियों का नाम और पता पूछा जा रहा है। ताकि उनके परिजनों को सूचित किया जा सके।

About The Author