Sat. Jul 5th, 2025

दैवेभो-संविदा कर्मियों को क्या तोहफा ..!

50-60 हजार कर्मचारी हैं

रायपुर। प्रदेश के अंदर विभिन्न विभागों में बरसों बरसों से कार्यरत हजारों चतुर्थ एवं तृतीय स्तर (वर्ग) पर संविदा कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगियों को शायद आजादी पर्व पर कल 15 अगस्त को राज्य शासन नियमितीकरण का तोहफा दे दे। ऐसी कुछ घोषणा गर होती है तो एक मुश्त 50-60 हजार कर्मियों को लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि दर्जनों विभागों में 80-90 हजार दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारी 5 से लेकर 15-17वर्षों से कार्यरत हैं। जिन्होंने हाल ही में तकरीबन माह भर तक अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन तूता नवा रायपुर में किया था।

जिसके बाद सीएम से चर्चा उपरांत इसी माह के पहले हफ्ते में प्रदर्शन स्थगित कर दिया था। तब प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि राज्य शासन ने शायद उनकी मांग को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दिया हैं। जिस वजह से वे धरना-प्रदर्शन स्थगित कर कार्य पर लौट रहें हैं।

बहरहाल तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद आजादी पर्व के मौके पर सीएम इस संदर्भित घोषणा कर दें। लिहाजा, आश्चर्य नहीं यदि आज-कल में कुछ ऐसा (जैसी संभावना है) हो।

गौरतलब हो कि शासन ने कुछ हफ्ते पूर्व तमाम विभागों के उपरोक्त प्रकार के कर्मियों (तृतीय-चतुर्थ वर्ग) को 3 स्तरीय सूची (अलग-अलग वर्षों ) मंगवाई थी। ऐसा भी हो सकता है कि वरिष्ठ कर्मियों को पहले नियमित किया जाए बाद में कनिष्ठों को। चूंकि सभी को नियमित करने से अरबों रुपए का भार राज्य बजट पर पड़ेगा।

About The Author