Sun. Sep 14th, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर डीसीपी सहित चार पुलिस अफसरों को गृहमंत्री पदक से किया जायेगा सम्मानित

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली पुलिस के एक डीसीपी सहित चार अधिकारियों को जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक से नवाजा जाएगा।
इस पदक के लिए करीब 140 पुलिस अधिकारियों का चयन किया गया है, जिनमें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के 15, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के 12 और उत्तर प्रदेश पुलिस के 10 अधिकारी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के इन अधिकारियों में डीसीपी संजय कुमार सेन, इंस्पेक्टर प्रमोद जोशी, तनवीर अशरफ और सब इंस्पेक्टर गजरात सिंह शामिल हैं।

डीसीपी को जिले के दंगा सेल के पुनर्गठन से लेकर उसकी जांच को पैना बनाने सहित अन्य आपराधिक मामलों की जांच के लिए सम्मानित किया जाएगा। जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को अपहरण कर हत्या किए जाने की घटना की जांच में बेहतरीन तफ्तीश के लिए चुना गया। सम्मानित होने वालों में 22 महिला अधिकारी हैं।

About The Author