BJP को बड़ा झटका, अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी के पूर्व पार्षद
भिलाई। विधानसभा चुनाव की तैयारिओं में लगे राजनितिक पार्टियों में दल बदलने की प्रक्रिया जोरों से चल रही है। इस कड़ी में भिलाई से बड़ी खबर सामने आ रही है। इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। जहां एक ओर भाजपा अपनी पार्टी मजबूत करने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी अपनी चुनावी रणनीति पर चल रही है। इसी बीच बीजेपी को आज बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। पूर्व BJP पार्षद गुड्डू खान आज कांग्रेस में शामिल हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार,बापू नगर में कांग्रेस की तिरंगा यात्रा के दौरान कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने बीजेपी पार्षद गुड्डू और उनके समर्थकों को कांग्रेस में शामिल कर उन्हें कांग्रेस पार्टी में सदस्यता दिलाई।

