Independence Day 2023: लाल किले पर सशस्त्र बलों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

NEW DELHI: स्वतंत्रता दिवस में अब केवल दो दिन बचे हैं, इस अवसर को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी कड़ी में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है।

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात प्रसारण के दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और बहादुरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। पीएम मोदी ने बताया था, ‘इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन विभूतियों की याद में देशभर की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी लगाए जाएंगे। देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी आयोजित की जाएगी।’

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews