Rahul Gandhi के वायनाड दौरे का आज दूसरा दिन, आम लोगों से मुलाकात करेंगे

Rahul Gandhi  News : कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के वायनाड दौरे का आज दूसरा दिन है। वे अपने संसदीय क्षेत्र में आम लोगों से मुलाकात करेंगे। शाम को कोझिकोड जिल के कोडानचेरी में सामुदायिक विकलांगता प्रबधन केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राहुल शनिवार 12 अगस्त को दो दिन के दौरे पर वायनाड पहुंचे थे। सांसदी बहाल होने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में यह उनका पहला दौरा है।

जनसभा में राहुल बोले- मोदी राष्ट्रवादी नहीं
कांग्रेस नेता ने शनिवार को वायनाड के कलपेट्टा में एक जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रवादी नहीं है। संसद में मणिपुर के मुद्दे पर बात करते हुए हंस रहे थे। मैंने संसद में कहा- बीजेपी ने मणिपुर में आइडिया ऑफ इंडिया की हत्या की है। मणिपुर में भारत माता की हत्या की है।

पीएम ने संसद में 2 घंटे 37 मिनट की स्पीच दी, लेकिन आपने भारत माता की हत्या पर दो मिनट भी बात नहीं कही। आपकी हिम्मत कैसे हुई ऐसा करने की। आप ये क्यों कर रहे हैं। आप चार महीने से वहां क्यों नहीं गए क्योंकि आप राष्ट्रवादी नहीं है। इंडिया के आइडिया की हत्या करने वाला राष्ट्रवादी नहीं हो सकता।

राहुल ने कहा कि सोचिए अगर कोई परिवार को अलग करने का प्रयास करे। दो भाइयों को अलग करे। बेटी को पिता को अलग करे। अगर कोई परिवार को अलग करने का प्रयास करेगा तो परिवार और मजबूत होगा, लेकिन बीजेपी और RSS को नहीं पता कि परिवार क्या होता है।

उन्हें लगता है कि अगर वे राहुल गांधी को संसद से बाहर कर देंगे तो वे वायनाड से दूर हो जाएंगे। नहीं, अगर आप राहुल गांधी की सांसदी छीन लेंगे तो वायनाड के लोगों से उनका रिश्ता और मजबूत होगा। हम मणिपुर में शांति वापस लाएंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews