CM योगी के हमशक्ल की मौत, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले ‘पीट-पीटकर हुई हत्या’

उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी के हमशक्ल भगवाधारी युवक सुरेश कुमार योद्धा की मौत हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुरेश कुमार योद्धा समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव के स्टार प्रचारक रहे थे। कई बार उनको अखिलेश यादव के साथ चुनाव प्रचार के मंच पर देखा गया था। उस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मजाक-मजाक में कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सपा में शामिल हो गए हैं।
अखिलेश यादव ने सुरेश कुमार योद्धा की मौत पर दुख जताया और कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रचारक के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करने वाले सुरेश ठाकुर की निर्मम हत्या बेहद हृदय विदारक घटना है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि दोषियों के खिलाफ शीघ्र उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सुरेश कुमार योद्धा उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौपाई गांव के रहने वाले थे। उनकी पत्नी ने खुलासा किया कि पिछले महीने 28 जुलाई को सुरेश को उसके दो भाइयों ने बेरहमी से पीटा था। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के बावजूद उनकी हालत बिगड़ती गई, जिससे अस्पताल में उनका निधन हो गया।
सुरेश कुमार योद्धा की पत्नी ने उन्नाव पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि मारपीट के बाद सोहरामऊ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पत्नी ने आगे दावा किया कि पुलिस और आरोपी व्यक्तियों के बीच मिलीभगत है। वह न्याय की तलाश में अस्पताल और पुलिस स्टेशन के बीच चक्कर काट रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
वहीं दूसरी तरफ सीओ हसनगंज संतोष सिंह ने बताया कि सुरेश की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। साथ ही बताया कि उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। सीओ ने आगे बताया कि 10 तारीख को सुरेश की अचानक तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद उनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस द्वारा सुरेश का पीएम करवाया गया जिसमें हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है।