IMD Weather Update: बिहार और उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, जानिए आज आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम
IMD Weather Update: बीते कुछ सप्ताह से देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मानसून कई राज्यों में सक्रिय है। जिससे हो रही बारिश से बाढ़ और जलजमाव की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। इस बीच आज शनिवार 12 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने बिहार और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बिहार के 9 जिलों में शनिवार (12 अगस्त) को तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। सभी जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है। दूसरी ओर पड़ोसी देश नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण बिहार, यूपी के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। जानिए आज आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम।
अगले पांच दिन इन राज्यों में बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों के मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार आगे भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। उसके बाद सक्रिय मानसून की स्थिति में गिरावट आएगी
दिल्ली में आज साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार (12 अगस्त) को मौसम साफ रहने के आसार है। यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली में 13 अगस्त और 14 अगस्त को झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है।
उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश की वजह से ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून के लिए 12 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में बारिश के कारण सड़कों और पुलों को भी खासा नुकसान हुआ है। बिहार के पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया पश्चिम चंपारण, किशनगंज, कैमूर, बक्सर, रोहतास में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान में 15 अगस्त के बाद बारिश के आसार
राजस्थान में 15 अगस्त के बाद ही बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। राजस्थान में आज मौसम बिल्कुल साफ है। मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मानसून पर ब्रेक पर लग गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 14 अगस्त तक बारिश के कोई आसार नहीं है। हालांकि इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश बूंदाबांदी हो सकती है।
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
झारखंड में भी अगले 4 दिनों के दौरान बारिश नहीं होने की संभावना है। इसके अलावा गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है।