Thu. Jul 3rd, 2025

आजादी पर्व पुलिस ग्राउंड, स्कूलों, प्रतिष्ठानों, संस्थाओं समूहों में तैयारी शुरु- सरकारी, गैर सरकारी

देश अपनी आजादी के 76वीं वर्षगांठ मना रहा

रायपुर। राजधानी समेत समूचे प्रदेश के शासकीय-आशासकीय विद्यालयों में स्कूल परिसर सहित पुलिस ग्राउंड में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयारी जोरों पर है।

देश अपनी आजादी के 76 वीं वर्षगांठ 15 अगस्त मंगलवार को दिन भर मनाएगा। इस दौरान तमाम विद्यालयों में विविध कार्यक्रम, समारोह होंगे। मसलन व्यायाम, कसरत, दौड, भाषण, परिचर्चा, चित्रकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि। इसी तरह राजधानी समेत प्रदेश के तमाम शहरों के पुलिस ग्राउंड पर व्यायाम, मार्च पास्ट, सलामी कार्यक्रम-समारोह होंगे। संस्कृतिक स्पर्धा होगी। इस वास्ते स्कूली विद्यार्थियों करीब हफ्ते भर से तैयारी में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम प्रभारी समेत रैली प्रभारी भी तय किए गए हैं। स्काउट गाइड, एनएनएस, एनसीसी वाले भी बाकायदा तैयारी में लगे हैं।

राजधानी में मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड पर होगा। जहां बड़ी संख्या में शहर वासी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, नगर निगम के प्रतिनिधि, विभागों के प्रमुख, स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षक, पुलिस महकमे के जवान, आलाधिकारी आदि शामिल होंगे। समारोह सुबह 9 से मध्यान्ह12 बजे तक चलेगा।

उधर स्कूलों के परिसरों, विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक संगठनों के दफ्तरों, परिसरों, खेल मैदानों, चौक-चौराहों पर राष्ट्रीय गीत-संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। तमाम समारोह स्थानों पर मिष्ठान, जलपान वितरण कार्यक्रम भी होगा। इसी तरह निजी- गैर सरकारी प्रतिष्ठानों संस्थाओं समूहों के परिसरों पर भी ध्वजारोहण समेत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं। सभी जगहों पर तैयारी शुरू हो गई है।

About The Author