Rani Mukerji ने बयां किया अपना सबसे बड़ा दुख, दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान
Rani Mukerji on Miscarriage : बॉलीवुड एक्ट्रेस Rani Mukerji अपनी अदाकारी को लेकर खूब पसंद की जाती है। उनकी फिल्मों को दर्शकों से बेहद प्यार मिलता है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर यकीन नहीं होगा। रानी मुखर्जी ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द बयां किया। उन्होंने बताया कि बेटी आदिरा के जन्म के बाद वह 2020 में एक बार फिर मां बनने वाली थीं, लेकिन पांच महीने में उनका मिसकैरेज हो गया था। इसके बाद एक्ट्रेस पूरी तरह से टूट गई थीं।
मिसकैरेज के बाद मिला फिल्म का ऑफर
‘मर्दानी’ फेम एक्ट्रेस ने बताया कि कोविड में मिसकैरेज के थोड़े समय बाद ही उन्हें ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का ऑफर आया। लेकिन उस वक्त प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी और निर्देशक आशिमा छिब्बर दोनों को ही एक्ट्रेस के मिसकैरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
एक्ट्रेस ने नहीं किया मिसकैरेज का जिक्र
रानी मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने इस दौरान फिल्म के लिए हां कह दिया था। एक्ट्रेस ने जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म का ऑफर इसलिए एक्सेप्ट नहीं किया क्योंकि उन्हें बच्चे को खोने के गम से उभरना था। बल्कि उन्होंने इसलिए किया क्योंकि स्टोरी के इमोशंस भी बिल्कुल उन्हीं के सिचुएशन से मेल खा रहे थे।
वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के प्रमोशन के दौरान मिसकैरेज की बात कभी किसी से नहीं कही, क्योंकि अगर वो ऐसा करती तो लोगों को ये पब्लिसिटी स्टंट लगता। उन्होंने कहा कि जब फिल्म की स्क्रिप्ट उन्होंने सुनी तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि नॉर्वे जैसे देश में एक इंडियन फैमिली को इतना कुछ सहना पड़ेगा।
क्या है फिल्म की पूरी कहानी
बता दें कि ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की कहानी असल जिंदगी से प्रेरित है। ये स्टोरी एक ऐसे कपल की है जो नॉर्वे में रहता है। लेकिन वहां की सरकार उनके बच्चों को ये कहती हुए अपनी कस्टडी में ले लेती है कि वह अपने बच्चे की देखभाल सही तरह से नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद अपने ही बच्चों को वापस पाने के लिए एक मां को जंग लड़नी पड़ती है। इस कहानी को खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा गया है।