Sat. Jul 5th, 2025

Government Job: DRDO में 200 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, यहां चेक करें डिटेल्स

DRDO Recruitment: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विभिन्न विभागों में वैज्ञानिक ‘बी’ के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता –

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कम से कम प्रथम श्रेणी स्नातक की डिग्री या समकक्ष। इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में GATE स्कोर होना चाहिए।

रिक्तियों का विवरण –

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य डीआरडीओ, डीएसटी, एडीए और सीएमई विभागों में वैज्ञानिक ‘बी’ की कुल 204 रिक्तियों को भरना है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) – 181 रिक्तियां

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) – 11 रिक्तियां

वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए) – 06 रिक्तियां

कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (सीएमई) -06 रिक्तियां

आयु सीमा –

डीआरडीओ की इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 मई, 2023 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन की अंतिम तारीख –

आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त (शाम 5.00 बजे तक) तक है।

About The Author