Tue. Sep 16th, 2025

Weather Update : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, 9 लोगों की अब तक मौत

Weather Update : उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश की वजह से 9 लोगों की जान चली गई और 12 लोग घायल हो गए। ऋषिकेश-हल्द्वानी में 31 सेंटीमीटर बारिश हुई। ऋषिकेश के धलवाला और खारा इलाके में भी तेज बारिश हुई। SDRF ने यहां से देर रात 50 लोगों को रेस्क्यू किया। हल्द्वानी में पानी में फंसे 150 लोगों को बचाया गया। राज्य के नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। उधर, हिमाचल में 24 जून से अब तक करीब 223 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 295 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 800 घर पूरी तरह से खत्म हो गए और 7500 घर जर्जर हैं।

इधर, दिल्ली में बाढ़ के मामले में हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चीफ इंजीनियर संदीप तनेजा को सस्पेंड कर दिया है। संदीप पर आरोप है कि उन्होंने आईटीओ यमुना बैराज के 4 गेट नहीं खोले थे, जिस वजह से दिल्ली में बाढ़ आई थी।

यहां भारी बारिश होगी 
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु।

About The Author