कांग्रेस ने की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की घोषणा, गहलोत-पायलट समेत कई बड़े नेता के नाम शामिल

राजस्थान: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव दिखाई दे रही है। चुनाव समिति की घोषणा के बाद अब कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की भी घोषणा कर दी है। जिसका अध्यक्ष सुखजिंदर रंधावा को बनाया गया है। इस समिति में कुल 35 सदस्यों को जगह दी गई है। जिनमें राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों के अलावा प्रमुख नेताओं को जगह दी गई है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की घोषणा की है। साथ ही तमाम वरिष्ठ नेताओं को इसमें शामिल करते हुए 35 नेताओं को कमेटी में जगह दी गई है। इसमें शामिल किए गए नेताओं में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं, सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कमिटी के टॉप पांच नेताओं में शुमार हैं।
इन नेताओं को नहीं मिली जगह
वहीं सबसे खास बात यह है कि सूची में राजस्थान के सभी प्रमुख नेताओं को जगह दी गई है, लेकिन 25 सितंबर की घटना के लिए जिम्मेदार पाए गए मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी को इस सूची में जगह नहीं मिली है। वहीं धर्मेंद्र राठौर का नाम भी इस सूची में नहीं है।