Nuh violence: नूंह हिंसा के दो आरोपियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर

नूंह हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। नूंह हिंसा के दो आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया गया है। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। लेकिन मौत नहीं हुई है। उन्हें घायल हालत में इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों ने पहले क्राइम ब्रांच तावडू के प्रभारी संदीप मोर की टीम पर फायरिंग की थी।

उल्लेखनीय है कि नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से 31 जुलाई दिन सोमवार को निकाली गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर विशेष समुदाय के पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस कारण यात्रा स्थगित हो गई थी।

हिंसा के दौरान दो होमगार्ड, बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। अब तक नूंह में माहौल पूरी तरह शांत नहीं हो पाया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami