Wed. Jul 2nd, 2025

CM योगी से पहली बार सभी रालोद विधायकों ने की मुलाकात, NDA से जुड़ने की चर्चा हुई तेज

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं। पश्चिमी यूपी के जाट वोट बैंक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के भाजपा नेतृत्व वाले NDA से जुड़ने की चर्चा चल रही है। ये चर्चा इस लिए हो रही है क्योंकि राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। ऐसा पहली बार हुआ है जब रालोद विधायक एक साथ सीएम से मिले हैं। ऐसे में सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

कहा जा रहा है कि राज्यसभा में दिल्ली बिल पर हुई वोटिंग में पहले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी गायब रहे। अब विधायक सामूहिक रूप से सीएम से मिले। इस घटनाक्रम के सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं।

सियासी गलियारों में पहले ही जयंत के बीजेपी के साथ जाने की अटकलें चल रही हैं। ऐसे में जयंत वोटिंग में नहीं पहुंचे तो इन अटकलों को और बल मिलने लगा। चर्चा है कि जयंत भाजपा आलाकमान के संपर्क में हैं। इधर बुधवार को रालोद के नौ में से आठ विधायक सीएम से मिले। केवल गुलाम मोहम्मद शामिल नहीं हो पाए क्योंकि, उस समय सदन में उनका प्रश्न लगा था।

हालांकि रालोद विधायक कहते हैं कि वे प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा देने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने, गन्ना मूल्य में वृद्धि करने, किसानों को फ्री बिजली देने जैसे मामलों पर सीएम से मिले थे।

About The Author