Sun. Oct 19th, 2025

अमित शाह का प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड बताकर SDM को दिया धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में SDM कार्यालय पहुंचे एक शख्स ने खुद को देश के गृहमंत्री अमित शाह का प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड बताया। और SDM को समस्या का हल करने की बात कहते हुए धमकी देता नजर आया। जिससे बाद एसडीएम ने इसकी शिकायत थाने में कर दी। और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के निर्देश जारी करवाए।

पुलिस ने बताया कि आर्मी में वरिष्ठ आरक्षक नायक के पद पर पदस्थ रजनीश पटेल को एसडीएम की शिकायत पर गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां पर आरोपी युवक पर धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी जबलपुर के मझगवां का निवासी है, वह अपने रिश्तेदार की जमीन के सिलसिले में ढीमरखेड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचा था, जहां खुद को गृहमंत्री अमित शाह का सिक्योरिटी गार्ड बताते हुए एसडीएम को अपने पक्ष में काम करने की धमकी दे रहा था।

About The Author