उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री के काफिले के दौरान पलटी गाड़ी
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में इलाहाबाद शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह के काफिले में शामिल गाड़ी प्रतापगढ़ में पलट गई। हादसा गाड़ी के सामने आए कुत्ते के बचाने के चक्कर में हुआ। प्रतापगढ़ के मानिकपुर इलाके में यह घटना उस समय हुई जब पूर्व मंत्री अपने काफिले के साथ रविवार को लखनऊ जा रहे थे। हादसे में ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया।
पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह रविवार को अपने काफिले के साथ लखनऊ जा रहे थे। प्रतापगढ़ में मानिकपुर में रहमत अली का पुरवा में हाईवे पर गाड़ी के सामने आए एक कुत्ते के बचाने के चक्कर में चालक ने अपना संतुलन खो दिया। इसके बाद तेज रफ्तार गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। इससे अफरातफरी मच गई।