Sun. Dec 21st, 2025

महिलाओं ने रोका CM का काफिला, जाने क्या है मामला….

एमपी। बरेली में महिलाओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले को रोक लिया। सीएम चौहान अपने काफिले के साथ एक निजी कार्यक्रम में जा रहे थे तभी अचानक उनके गाड़ी के सामने आकर महिलाओं ने काफिला रोक दिया। महिलाओं ने कॉलोनी के बीचोबीच संचालित शराब की दुकान को हटाने की मांग की। महिलाओं ने इस संबंध में सीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

दरअसल, सीएम शिवराज पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरेली जा रहे थे। इस दौरान पिपरिया रोड पर कुछ महिलाओं ने उनका काफिला रोक लिया। महिलाओं ने कहा कि कॉलोनी में शराब की दुकान होने से वहां शराबियों का जमघट लगा रहता है, जिससे हम लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। हमें मंदिर जाने व बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी असुविधा होती है। शराबी शराब पीकर हंगामा करते हैं। साथ ही गाली-गलौज कर लड़ाई-झकड़ा करते रहते हैं साथ ही महिलाओं को देखकर अभद्र टिप्पणी भी किया जाता है। जिससे कॉलोनी का माहौल बिगड़ रहा है।

About The Author