Thu. Jul 3rd, 2025

ASI ने ज्ञानवापी परिसर में सातवें दिन भी जारी रखा सर्वेक्षण, मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध लगाने की मांग

वाराणसी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा चल रहे वैज्ञानिक सर्वेक्षण को आज सात दिन हो गए हैं। बता दें कि यह वैज्ञानिक सर्वेक्षण इसलिए किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या मस्जिद का निर्माण हिंदू मंदिर की पहले से मौजूद संरचना पर किया गया है। ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिम पक्ष ने जिला अदालत के न्यायाधीश के समक्ष मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है।

मुस्लिम पक्ष ने अपने अपील में कहा कि “एएसआई सर्वेक्षण अदालत के आदेश के अनुसार चल रहा है और किसी भी अधिकारी द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन सोशल मीडिया, टेलीविजन और समाचार पत्रों पर सर्वेक्षण की लगातार कवरेज हो रही है”। वैज्ञानिक सर्वेक्षण में हो रहे मीडिया कवरेज को भ्रामक ख़बर बताते हुए मुस्लिम पक्ष ने कहा कि इससे लोगों की राय प्रभावित होगी और इस पर रोक लगाना चाहिए।

सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष के लोग द्वारा सर्वेक्षण के पहले दिन में ही अभ्यास का बहिष्कार किया गया था। एएसआई टीम 3डी इमेजिंग उपकरण मशीनों द्वारा क्षेत्र का माप और मानचित्रण के साथ ज्ञानवापी परिसर की फोटोग्राफी भी कर रही है। वादी पक्ष को एएसआई सर्वेक्षण के बारे में चुप रहने का निर्देश दिया गया है।

सरकारी वकील ने बताया कि वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर रही टीम को 3 भागो में बाटा गया है और तीनों टीमें परिसर की उत्तरी दीवार, गुंबद और बेसमेंट का सर्वेक्षण कर रही है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन द्वारा कहा गया कि “कोर्ट के आदेशा अनुसार परिसर के अंदर विस्तृत वैज्ञानिक अध्ययन किया जा रहा है, एएसआई की टीम के द्वारा पाए गए चीजों को इकट्ठा कर रही है | परिसर के गुंबद और मंडप के अलावा तहखानों का भी सर्वेक्षण किया गया है।

About The Author