Thu. Jul 3rd, 2025

हरियाणा MLA गोपाल कांडा के ठिकानों पर ED की रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज

ED RAID : हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया और विधायक गोपाल कांडा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED ) की टीम ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। उनके घर और दफ्तर के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। साथ ही वहां पर रखे दस्तावेजों को खंगाला जा रहा। इस कार्रवाई से हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप मच गया। कांडा की पार्टी मौजूदा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही। गोपाल के भाई गोविंद कांडा बीजेपी में ही हैं। ऐसे में ईडी की छापेमारी को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।

मंत्री पद के थे दावेदार
एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड केस में गोपाल कांडा का नाम आया था। ऐसे में उनको सरकार में कोई पद नहीं मिला। हाल ही में वो इस केस में बरी हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी। तब माना जा रहा था कि बीजेपी अपने सहयोगी को कैबिनेट मंत्री का पद दे सकती है, लेकिन बुधवार को उनके ठिकानों पर रेड पड़ गई।

एयरलाइंस कंपनी भी शुरू की
आपको बता दें कि गोपाल कांडा ने अपने पिता के नाम पर MDLR एयरलाइंस शुरू की थी। हालांकि बाद में ये बंद हो गई। इसी कंपनी में गीतिका काम करती थीं। अगस्त 2012 में उन्होंने दिल्ली स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। इस सुसाइड के लिए कांडा और एयरलाइंस की सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया गया। उस वक्त कांडा हरियाणा के गृहराज्य मंत्री थे। बाद में जब विवाद बढ़ा, तो उनको इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि अब वो इस केस में बरी हो गए हैं।

About The Author