अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के सवालों का जवाब देंगे शाह-स्मृति ईरानी

नई दिल्ली। Second day of no-confidence motion:मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज दूसरे दिन की चर्चा होगी। इस दौरान सभी की नजरें राहुल गांधी पर हैं। माना जा रहा है कि आज वे मणिपुर हिंसा पर सरकार को सदन में घेर सकते हैं, वहीं सरकार की ओर से अमित शाह, निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी जवाब देंगे।
कांग्रेस की ओर राहुल गांधी 12 बजे मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने उतरेंगे। कांग्रेस सांसद अधीररंजन चौधरी ने इसकी जानकारी दी। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से रेवंत रेड्डी और हेबी ईडन के नाम चर्चा के लिए दिए गए हैं। वहीं विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार का पक्ष रखेंगी। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, हिना गवित, रमेश बिधुड़ी विपक्ष के आरोपों पर जवाब देंगे। हालांकि राहुल को मंगलवार को कांग्रेस की ओर से चर्चा की शुरुआत करना था, लेकिन कांग्रेस ने आखिरी वक्त में रणनीति में बदलाव कर गौरव गोगोई से चर्चा की शुरुआत करवाई थी।