Thu. Jul 3rd, 2025

एकतरफा प्यार का दर्दनाक अंजाम, युवती को जिन्दा जलाया

रायपुर। राजधानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक प्रेमी ने अपने एकतरफा प्यार का भयानक अंत कर दिया। प्रेमी ने अपने ही प्रेमिका को आग के हवाले कर उसे जिन्दा जलाने की कोशिश की। युवती आग की लपेटों से 70 फ़ीसदी झुलस गयी और अंत में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जाने क्या है पूरा मामला

रायपुर, खमतराई थाने क्षेत्र के बीरगांव ट्रांसपोर्ट नगर में एक सिरफिरे आशिक ने सिक्योरिटी एजेंसी में अकाउंटेंड का काम करने वाली युवती से एकतरफा प्रेम करता था। सिरफिरे आशिक ने अचानक उस युवती पर पेट्रोल डालकर उसे जिन्दा जलने की को कोशिश की। आग की लपेटों से युवती बुरी तरह झुलस गयी और वहीं सिरफिरा आशिक भी आग से झुलस गया। आग से 70 प्रतिशत झुलसी युवती को आनन फानन में रायपुर शहर स्थित डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उस युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

About The Author