Tue. Jul 22nd, 2025

Sports Bikes: डुकाटी डियावेल V4 भारत में हुई लॉन्च

इटैलियन सुपरबाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में अपनी नई डुकाटी डियावेल V4 को लॉन्च कर दिया है। यह एक हाई-परफॉरमेंस बाइक है। डियावेल V4 को क्रूजर लुक मिला है और इसमें 1,158cc का V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन दिया गया है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। बात करे बाइक की कीमत कि तो शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.91 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा, डुकाटी इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एम्बैसेडर बनाया है।

फीचर्स –

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले है जिसमें डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है। अन्य फीचर्स में राइडिंग मोड, पावर मोड, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, डेटाइम रनिंग लाइट, डुकाटी ब्रेक लाइट, क्रूज कंट्रोल, सभी एलईडी लाइटिंग, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स और बहुत कुछ शामिल हैं।

इंजन पावर और गियरबॉक्स –

डुकाटी डायवेल वी4 में 1,158 सीसी का वी4 ग्रांटुरिस्मो इंजन लगा है। यह इंजन 10,750 आरपीएम पर 165 बीएचपी का पावर और 7,500 आरपीएम पर 126 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इसे क्विक-शिफ्टर और ऑटो-ब्लिपर के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इंजन को हर 60,000 किमी चलने के बाद वाल्व क्लीयरेंस की जरूत पड़ती है।

लुक और कलर –

डुकाटी डायवेल वी4 को दो कलर ऑप्शंस – डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक में पेश किया गया है। मोटरसाइकिल को एक पावर क्रूजर के रूप में डिजाइन किया गया है जिसमें एक 20 लीटर ईंधन क्षमता वाला मस्क्युलर फ्यूल टैंक, एक फ्लैट हेडलैंप, सिंगल साइड स्विंगआर्म और एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट रखा जा सकता है। दरअसल, Diavel V4 अपनी डिजाइन लैंग्वेज के लिए काफी मशहूर रहा है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन –

डुकाटी Diavel V4 के लिए एल्यूमीनियम से बने मोनोकॉक फ्रेम का इस्तेमाल कर रही है। इसके फ्रंट में 50 मिमी अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। दोनों यूनिट्स पूरी तरह से एडजस्टेबल हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ब्रेम्बो स्टाइलमा मोनोब्लॉक कैलिपर्स के साथ डबल 330 मिमी डिस्क ब्रेक हैं और रियर में ब्रेम्बो से दो-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 265 मिमी डिस्क ब्रेक हैं। मोटरसाइकिल कॉर्नरिंग एबीएस के साथ भी आती है।

About The Author