रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन स्टेशनों में मिलेगा 20 रुपये में खाना

रायपुर। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए जनरल डिब्बे में सस्ती दर पर यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था शुरू की है। यह सेवा 6 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर 64 स्टेशनों पर शुरू हुई है। खाने में 20 रुपये में 7 पूड़ी, सब्जी, अचार और 3 रुपये में पानी उपलब्ध होगा। इसके लिए रेलवे ने जनरल डिब्बों के सामने इकोनॉमी मील स्टॉल लगाए हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को 20 रुपये और 50 रुपये में खाने की थाली मिलेगी।
4 जोन के 64 स्टेशनों पर शुरू किया गया ट्रायल
ईस्ट जोन में 29 स्टेशन, नॉर्थ जोन में 10 स्टेशन, साउथ सेंट्रल जोन में 3 स्टेशन, साउथ जोन में 9 स्टेशनों को शामिल किया गया है, जहां सस्ता खाना मिलेगा. यह सेवा 6 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर 64 स्टेशनों पर शुरू हुई है और इसके बाद बाकी के रेलवे स्टेशनों पर इसे शुरू किया जाएगा।
यहां मिलेगी सस्ती थाली
साउथ सेंट्रल जोन में बिलासपुर, रायपुर और गोदियां में यात्री 20 रुपये में भोजन की थाली और 3 रुपये में पानी की बोतल इकॉनमी मील स्टॉल से ले सकते हैं. इसी तरह साउथ जोन के नौ स्टेशनों पर यह सेवा शुरू हो चुकी है. वेस्ट जोन के सतना, पिपरिया, नागपुर, पुणे, खंडवा राजकोट और सुरेंद्रनगर रेलवे स्टेशनों सहित 15 स्टेशनों पर सस्ती थाली मिल रही है।
इन स्टेशनों पर मिलती है 50 रुपये में थाली
उत्तरी जोन में फुलेरा, अजमेर, रेवाड़ी, आबू रोड़, जयपुर, अलवर, उदयपुर और मथुरा रेलवे स्टेशनों पर सस्ते खाने के स्टॉल शुरू हो गए हैं. इसी तरह पूर्वी जोन में दुर्गापुर, आसनसोल, सियालदह, मधुपुर, जसीडीह, बालासोर, खड़गपुर, हिजली, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कटिहार, न्यू तिनसुकिया, कामाख्या, धनबाद, रक्सौल, समस्तीपुर, बेतिया, नरकटियागंज, कियूल, बक्सर, मोकामा, बख्तियारपुर, टाटानगर, झारसुगुड़ा और रांची में यह सुविधा शुरू हो गई है।