PM को CM ने लिखी चिट्ठी : यात्री गाड़ियों को रद्द न कर समय पर चलाने का किया अनुरोध
0 उधर रेलवे ने 15 अगस्त तक फिर ट्रेनें कर दीं रद्द
रायपुर। यात्री गाड़ियों के अनियमित परिचालन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। बघेल ने ट्रेनों के बार-बार निरस्त होने और विलंब से चलने के कारण प्रदेशवासियों को हो रही परेशानी का जिक्र किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों रहने वाले लोगों को हो रही दिक्कतों से भी अवगत कराया। ट्रेनों के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया ।
रेलवे ने कुछ यात्री ट्रेनें 15 तक की रद्द
गौरतलब है कि हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर बिलासपुर–चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य के दौरान सक्ती स्टेशन को रिमॉडलिंग एवं सक्ती स्टेशन को चौथी लाइन से कनेक्ट करने का कार्य किया जायेगा । इस कार्य के लिए सक्ती में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा । यह कार्य 03 अगस्त से शुरू कर दिया गया है और 15 अगस्त तक किया जाएगा ।
इस वजह से यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है जो इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाडियां:-
15 अगस्त तक 08738/ 8737 बिलासपुर–रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
15 अगस्त, तक 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर और 7 से 16 अगस्त, तक 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
14 अगस्त तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस ,7 से 15 अगस्त तक 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15 अगस्त तक 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर- झारसुगुड़ा के मध्य रद्द ।
माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर ट्रेनों के अनियमित परिचालन/ ट्रेनों के निरस्त और विलंब से चलने के कारण प्रदेशवासियों को हो रही परेशानी से अवगत कराया है।
छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
माननीय प्रधानमंत्री जी से ट्रेनों… pic.twitter.com/4vB15wAGsT
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 7, 2023