दिल्ली एम्स में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में मची अफरातफरी

NEW DELHI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में आज को भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी लगते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी वार्ड में आग लगी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
दमकल विभाग के मुताबिक, एम्स अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर छह गाड़ियों को भेजा गया है। आग करीब 12 बजे लगी है। मौके पर दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस बल मौजूद हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।