MP में विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की तैयारियां तेज : अमित शाह के घर पर देर रात तक चली अहम बैठक

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी ने आगामी चुनावों को लेकर कमर कस ली है। देश के 5 राज्यों में मध्यप्रदेश भी ऐसा ही एक राज्य है, जहां इस साल चुनाव होना है। इसलिए रविवार रात गृहमंत्री अमित शाह के घर पर BJP की एक अहम बैठक हुई, जिसमें CM शिवराज सहित कई नेता शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश के नेताओं ने चुनावी तैयारियों को लेकर अपना फीडबैक दिया।
केंद्र और राज्य के कार्यो को लेकर जायेंगे बूथ स्तर तक
इस दौरान चुनावी तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ सांगठनिक मु्द्दों को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में पीएम मोदी के मध्यप्रदेश में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी चर्चा हुई। मीटिंग में यह बात भी रखी गई कि किस तरह प्रदेश और केंद्र सरकार के कामों को प्रभावी तरीके से बूथ स्तर ले जाया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मप्र बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद और BJP चुनाव प्रभारी तथा चुनाव सह-प्रभारी भी मौजूद रहे।
12 को MP आ रहे हैं मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सबसे पहले PM मोदी दोपहर सवा दो बजे संत श्री रविदास स्मृति स्थल का भूमि पूजन करेंगे और इसके बाद संत शिरोमणि श्री रविदास स्मारक का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।