Thu. Jul 3rd, 2025

रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प पर सीएम बघेल का कटाक्ष : “स्टेशनों का मॉडिफिकेशन करेंगे फिर निजी हाथों में दे देंगे”

रायपुर। अमृत योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए लोकार्पण पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। डीडी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद सीएम ने पत्रकारों से चर्चा मेंं कहा कि स्टेशनों का विस्तार किया जा रहा है और उन्हें खूबसूरत बनाया जा रहा है, लेकिन व्यवस्थाएं अभी वैसे की वैसी ही हैं।

भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री को मैंने पत्र भी लिखा है लगातार ट्रेनें विलंब से चल रही हैं, बहुत सारे निरस्त हो रहे हैं, यह बहुत दुखद है क्योंकि छत्तीसगढ़ में ग्रामीण बसाहट ज्यादा है। आवागमन के लिए सस्ता साधन कोई है तो वह ट्रेन है और उसमें विलंब से पहुंचना या कैंसिल होना, यह दुर्भाग्य जनक है, लेकिन हो क्या रहा है। जिस प्रकार से एयरपोर्ट को चमकाया जाता है, इन्वेस्ट करते हैं, उसके बाद उसे नीलाम करते हैं। रेलवे स्टेशनों की भी वही स्थिति होगी कि देश के बड़े-बड़े स्टेशन है उसका मॉडिफिकेशन करेंगे फिर वह भी निजी हाथों में चला जाएगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि विपक्ष अभी भी पुराने तरीके पर चल रही है, सभी अच्छी योजनाओं का वह विरोध करते हैं। इस पर बघेल ने कहा- देश की संपत्ति को बेचेंगे तो नए पुराने क्या। सभी स्तर पर विरोध होगा, सारी संपत्ति को तो बेच रहे हैं और फिर अभी नगरनार बना नहीं बेचने की तैयारी शुरू। इसका क्या विरोध नहीं होना चाहिए, यह गलत कहां है। 17 अगस्त को पीएम के दौरे पर बघेल ने कहा – झूठ परोस कर गए हैं पहले आए थे। साइंस कॉलेज ग्राउंड पर तो धान खरीदी पर कह रहे थे कि भारत सरकार खरीदी करती है, तो अभी पता नहीं फिर और क्या बोलेंगे।

भूपेश बघेल ने कहा- राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करने में जितनी तत्परता दिखाए, बहाली में वह तत्परता नहीं दिखाए हैं। चाहे वह लोकसभा हो या केंद्र सरकार हो निष्पक्षता की उम्मीद लोग करते हैं, लेकिन इस सरकार से हम वह उम्मीद नहीं कर सकते जिस तत्परता से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई, जिस तत्परता के साथ उनके बंगले खाली कराए गए शासकीय आवास, अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया, उसके बाद भी उसमें कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही है, इसका मतलब यही है कि राहुल जी से सत्ताधारी लोग कितना डरते हैं।

About The Author