Raipur में दर्ज होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड: 1 लाख से अधिक लोग गाएँगे “वन्दे मातरम”, मशहूर लोगों द्वार कि गयी अपील

रायपुर। आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर बनाया जायेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड। 11 अगस्त को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक लाख से अधिक लोग साथ मिलकर गाएंगे राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम”। इस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रहेगी। अपील करने वालो में दिल्ली के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार मनोज तिवारी, बीजेपी के रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग संसद विजय बघेल और जनता कांग्रेस छत्तीसग़ढ जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में देशभर से करीब 8 हजार लोग रायपुर आएंगे। वन्दे मातरम टीम के सदस्य ओम मंडली और वसुधैव कुटुम्बकम के रोहित ने बताया की 11 अगस्त को सुबह 8:00 बजे साइंस कॉलेज ग्राउंड से ‘मेरी शान, वन्दे मातरम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, बिहार, कर्नाटक आदि राज्यों से लोग रायपुर पहुंचेंगे। वही छत्तीसगढ़ में दुर्ग, राजनांदगाव से लगभग 80 बसें, बलौदाबाजार से दो बसों से लोग कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे।
इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए टीम 3-4 महीनो से दिन-रात कार्यक्रम के आयोजन में जुटी हुई है। टीम सभी प्रतिनिधियों के यहां पहुंचकर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेवता दे रही है। टीम में छत्तीसगढ़, दिल्ली समेत कई राज्यों के लोग निस्वार्थ भाव से सामाजिक हित के लिए काम कर रहे हैं।