Kolkata: दूसरी कक्षा के छात्र की मौत के बाद जमकर बवाल, CM ने तलब की रिपोर्ट

कोलकाता: बेहाला में हाईस्कूल के सामने ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत के बाद मचे बवाल में आठ लोग घायल हो गये। घायलों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के वाहन और सरकारी वाहनों को फूंक दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
जानकारी के मुताबिक बेहाला में शुक्रवार सुबह बारिशा हाई स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र सोर्निल सरकार को एक ट्रक ने कुचल दिया। छात्र के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र की मौत से नाराज अभिभावकों और स्थानीय लोगों के साथ-साथ बारिशा हाई स्कूल के हेडमास्टर ने भी पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोलकाता पुलिस कमिश्नर (सीपी) विनीत गोयल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, जो हुआ वह बहुत दुखद है। ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच कराई जाएगी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुबह एक मिट्टी ढोने वाले ट्रक ने स्कूल के छात्र और उसके पिता को टक्कर मार दी। जिसमें छात्र की मौत हो गई है, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद डायमंड हार्बर रोड पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बेहाला चौरास्ता के पास पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इलाके में यातायात अवरुद्ध कर दिया गया। कथित तौर पर कई सरकारी बसों में तोड़फोड़ की गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने कई सरकारी बसों में भी तोड़फोड़ की। भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और लाठीचार्ज किया है। स्थानीय लोग शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। हंगामे में आठ लोग घायल हो गए हैं, जिसमें चार पुलिसकर्मी हैं। बताया गया है कि इनमें संयुक्त आयुक्त यातायात रूपेश कुमार को भी चोट लगी है। कोलकाता पुलिस आयुक्त ने घटना स्थल पर जाकर स्थिति का मुआयना किया। इस बीच, सीएम ममता बनर्जी ने बेहाला मामले की रिपोर्ट तलब की है।